जो लोग सफऱ मे होते है- जीवन का संघर्ष होता है डेढ़ सारे मुश्किल आने के बाद भी लोग अपना सफर तय करते है जीवन मे हर लोग अपना अपना सफऱ तय करें जा रहे है जो घर से बाहर निकला वो भी सफर मे है जो न निकला वो भी सफर मे है जीवन मे खुद के ऊपर निर्भर करता है हमें किस चीज पर मेहनत करना चाहिए और बिकल्प ही जीवन को एक अच्छा दिशा के और लेकर जा सकता है सही समय पर खुद को सही निर्णय न लेने पर ज़िन्दगी बहोत आगे पीछे लेकर चला जाता है अफ़सोस सिर्फ अपने किये गए निर्णय पर करना चाहिए बाकि जो हमारे हाथो मे नहीं होता उसपे कभी भी अफ़सोस नहीं करना चाहिए अगर खुद अपने जीवन को दिशा देने मे कन्फुज है तो स्पोर्ट करने वालो से बात कर सकते है इसे मालूम होता है के अपने कामो को सही ढंग से कर पाते है या नहीं सही निर्णय कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके बारे मे सोचो खुद पर विश्वास होना चाहिए के सही है या गलत अगर समझ मे न आए तो अपने सबसे करीबी दोस्त या अपने घर वालो से इसके बारे मे बात कर सकते है और किसी भी निर्णय का सीधा और उल्टा अंजाम हो सकते है जो बिदेश जाते है काम करने के लिए मजबूरिया हुआ करती है कोई अपने मर...
एक सपना को टूट जाने से दूसरा सपना देखना ही महानता है महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर चलने का प्रयाश करते है अगर रोज जलना है तो सूरज की तरह निकलना भी होगा नामुमकिन कुछ भी नही है सपने, निडर, दिल, प्रेरणा, प्रेरणादायक, प्रेरणादायक-रवैया, प्रेरणादायक-जीवन, प्रेरणादायक-उद्धरण, प्रेरणा, प्रेरणादायक, जीवन, जीवन-और-जीना, जीवन-सबक, जीवन-उद्धरण, जीवन, मन, प्रेरणा, प्रेरक, आशावाद, आशावादी, सकारात्मक, सकारात्मक-पुष्टि, सकारात्मक-जीवन, सकारात्मक-सोच लव प्यार जीवन साथी नाकाम टूटे दिल सपना देखना ख्वाब सच्चे