एक दिन अपने स्कूल से जब घर लौटने का समय एडिसान का टीचर्स एक छोटा सा कागज का टुकड़ा थॉमस एडिसान को हाथ मे देते हुए कहा और बोला ये कागज का टुकड़ा केवल अपने माँ को लेजाकर देना जब उनके माँ के हाथो मे वो कागज का टुकड़ा मिला तो उसे पढ़ कर रोने लगी उनके आँखो मे आंसू आ गए उस कागज का टुकड़ा मे लिखा था आपका बेटा एक जीनियस है यहां पूरी तौर से उसके शिक्छा के लिए स्कूल बहोत छोटा है और यहां उसे शिक्छा देने के लिए काबिल टीचर्स नहीं है क्यकि उसे खुद पढ़ाने का जिमा उठाय
एक सपना को टूट जाने से दूसरा सपना देखना ही महानता है महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर चलने का प्रयाश करते है अगर रोज जलना है तो सूरज की तरह निकलना भी होगा नामुमकिन कुछ भी नही है सपने, निडर, दिल, प्रेरणा, प्रेरणादायक, प्रेरणादायक-रवैया, प्रेरणादायक-जीवन, प्रेरणादायक-उद्धरण, प्रेरणा, प्रेरणादायक, जीवन, जीवन-और-जीना, जीवन-सबक, जीवन-उद्धरण, जीवन, मन, प्रेरणा, प्रेरक, आशावाद, आशावादी, सकारात्मक, सकारात्मक-पुष्टि, सकारात्मक-जीवन, सकारात्मक-सोच लव प्यार जीवन साथी नाकाम टूटे दिल सपना देखना ख्वाब सच्चे